
जयपुर, 6 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश में सूरज आग उगलने लगा। यह पहली बार है कि जब अप्रेल माह की शुरूआत में ही प्रदेश के किसी शहर का पारा 45 डिग्री के पार पहुंचा है। अमूमन अप्रेल माह के आखिरी सप्ताह में पारा 45 पार पहुंचता है। रविवार को प्रदेश के 22 शहरों का दिन का पारा 40 पार पहुंच गया। वहीं दो शहरों का पारा 45 डिग्री के पार रहा। वहीं प्रदेश के रविवार को बाड़मेर शहर सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 45.6 और न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के 12 शहरों का रात का पारा 20 डिग्री के पार रहा। मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है। आगामी तीन दिन प्रदेश के पांच संभागों में पारा और बढ़ेगा। तीन दिन बाद प्रदेश में नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे आंधी-बारिश की संभावना है। आंधी बारिश से आमजन को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य में आगामी 3-4 दिन मौसम शुष्क रहने तथा तापमान में और 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। रविवार को बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर जिलों में हीटवेव दर्ज की गई। हीटवेव का सर्वाधिक असर 7 से 9 अप्रेल के दौरान बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा व जयपुर संभाग के क्षेत्रों में रहने की प्रबल संभावना है। इस दौरान जोधपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव दर्ज होने के भी प्रबल संभावना है। 10-11 अप्रेल से एक नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी होने व तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है।
इन शहरों में बरसी आग
जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, वनस्थली, पिलानी, कोटा, चित्तौड़गढ़, डबोक, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलौदी, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, बारां, डूंगरपुर, जालौर, सिरोही, फतेहपुर, लूणकरणसर और पाली का दिन का पारा 40 पार दर्ज किया। इन स्थानों पर दिनभर गर्म हवाएं चली। इससे इन शहरों में दिन में सड़कों पर यातायात कम नजर आया। वहीं अजमेर, जयपुर, कोटा, डबोक, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलौदी, बीकानेर, श्रीगंगानगर, जालौर और सिरोही का रात का पारा 20 डिग्री के पार रहा। इसमें फलौदी, जैसलमेर और बाड़मेर का रात का पारा 25 डिग्री के पार दर्ज किया गया।
जयपुर में गर्माने लगा पारा
जयपुर में गर्मी ने उग्र रुप धारण करना शुरू कर दिया। दिनभर तेज धूप पड़ी और गर्म हवाएं चली। इससे जयपुर की सड़कों पर दोपहर में यातायात कम नजर आया। जयपुर के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर के दिन के तापमान में 2.7 और रात के 0.3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 40.7 और न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में आमजन तेज गर्मी के बीच छांव तलाशता नजर आया।
प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान
बाड़मेर 45.6
जैसलमेर 45
बीकानेर 43.3
चित्तौड़गढ़ 43.2
जोधपुर 43
कोटा 42.4
चूरू 42.4
जालौर 42
श्रीगंगानगर 41.7
वनस्थली 41.6
भीलवाड़ा 41.6
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश