पीएम माेदी के दाैरे से पूर्व वायु सेना के हेलीकॉप्टर का टच एंड गो रिहर्सल

हेलीकॉप्टर का टच एंड गो रिहर्सल

वाराणसी, 09 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर शहर में तैयारियां अंतिम दौर में हैं। वहीं, प्रधानमंत्री के सुरक्षा को लेकर चौकसी के साथ ही हेलीकॉप्टर के सुरक्षित लैंडिंग को लेकर अतिरिक्त सजगता बरती जा रही है। बुधवार को वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने बाबतपुर एयरपोर्ट से मेहंदी गंज राजा तालाब स्थित जनसभा स्थल तक एरियल सर्वे के बाद ट्रायल लैंडिंग (टच एंड गो) का पूर्वाभ्यास किया। इस दौरान सुरक्षा का व्यापक प्रबंध रहा। इसके पहले वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने एयरपोर्ट से उड़ान भरी, फिर वहां से मेहंदी गंज जनसभा स्थल पर बने अस्थाई हेलीपैड पर ट्रायल लैंडिंग की। गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी के काशी दौरे को लेकर ग्रैंड रिहर्सल, फोर्स ब्रीफिंग होगी। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर शहर में हाई अलर्ट के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर दी गई। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर एसपीजी टीम ने जनसभा स्थल को अपने कब्जे मे ले लिया है। एसपीजी अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की तलाशी ले रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर