हिसार में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात होंगे 11 आईपीएस व 37 डीएसपी
- Admin Admin
- Apr 10, 2025

2500 से अधिक पुलिस कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी
एएसपी प्रतीक गहलोत ने दिया पीएम दौरे के सुरक्षा इंतजामों का ब्यौरा
हिसार, 10 अप्रैल (हि.स.)। संविधान निर्माता डॉ. भीमराम आंबेडकर जयंती पर हिसार एयरपोर्ट का लोकार्पण करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां में सुरक्षा एजेंसियां लगी हुई है। इसके साथ ही हरियाणा पुलिस ने भी पीएम दौरे के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था बनानी शुरू कर दी है। जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतीक गहलोत ने गुरुवार को बताया कि पीएम दौरे के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। सुरक्षा के तहत रैली स्थल के आसपास नाकाबंदी की गई है और रैली में आने वाले आमजन की सुविधा के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए 11 पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी, 37 डीएसपी सहित लगभग 2500 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। पंडाल में प्रवेश करने वालो की चेकिंग के लिए डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए गए है। साथ ही एचएचएमडी सहित पुलिस कर्मचारियों की नियुक्ति भी की गई है, जहां हर व्यक्ति की गहनता से जांच की जाएगी। ये रहेगी पार्किंग व्यवस्थाअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि कार्यक्रम में आने वाले आगंतुकों के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है। सिरसा, बरवाला और बगला की तरफ से आने वालों के लिए पुलिस लाइन एरिया, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, महिला कॉलेज, वॉटर वर्क्स पर पार्किंग व्यवस्था की गई है। हांसी, रायपुर और मिर्जापुर की तरफ से आने वालो के लिए एमजी क्लब के पास, एचटीएम मिल की खाली जगह, गवर्मेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज में पार्किंग व्यवस्था की गई है। साथ ही जींद, बरवाला, नरवाना और तलवंडी राणा से होकर आने वाले आगंतुकों के लिए एयरपोर्ट के पीछे पार्किंग व्यवस्था की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर