प्रधानमंत्री ने जन औषधि दिवस पर किफायती स्वास्थ्य सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई
- Admin Admin
- Mar 07, 2025

नई दिल्ली, 7 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जन औषधि दिवस (7 मार्च) के अवसर पर शुक्रवार को सभी नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाली किफायती दवाइयां उपलब्ध कराने तथा स्वस्थ और फिट भारत सुनिश्चित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा कि जन औषधि दिवस लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली और सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे एक स्वस्थ और फिट भारत सुनिश्चित होता है। यह इस दिशा में उठाए गए कदमों की एक झलक प्रस्तुत करता है।
उल्लेखनीय है कि हर साल 7 मार्च को 'जन औषधि दिवस' मनाया जाता है ताकि इस योजना के बारे में जागरुकता बढ़ाई जा सके और जेनेरिक दवाओं के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा सके। इस पहल को समर्थन देने के लिए 1 से 7 मार्च तक पूरे देश में सप्ताह भर के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) को नवंबर 2008 में रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स विभाग द्वारा केंद्रीय फार्मा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के सहयोग से लॉन्च किया गया था। इस पहल का उद्देश्य प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र नामक समर्पित दुकानों के माध्यम से जनता को सस्ती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराना है।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार