प्रधानमंत्री का वाराणसी दौरा : शनिवार को हाेगा सुरक्षा व्यवस्था का अन्तिम पूर्वाभ्यास
- Admin Admin
- Oct 17, 2024
—पहले घेरे में एसपीजी, एटीएस के कमांडो सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे
- एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग की बैठक में खाका तैयार
वाराणसी,17 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी दौरे में सुरक्षा के अभेद्य किलेबंदी के बीच विविध कार्यक्रम में भाग लेंगे। उनकी सुरक्षा में पांच हजार पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। प्रधानमंत्री के निकट और पहले घेरे में एसपीजी, एटीएस के कमांडो सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे। गुरुवार को एसपीजी के अफसरों ने स्थानीय अफसरों और बाबतपुर एयरपोर्ट के निदेशक पुनीत गुप्ता, सीआईएसएफ कमांडेंट प्रभात कुमार, डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार, एडीसीपी गोमती आकाश पटेल, अभिसूचना पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अफसरों के साथ एयरपोर्ट पर बैठक की। एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग (एएसएल) की बैठक में सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींचा गया। प्रधानमंत्री के सुरक्षा व्यवस्था का अन्तिम पूर्वाभ्यास शनिवार को एसपीजी अफसरों के अगुवाई में होगा। इसके पहले वायुसेना के विशेष चापर हेलीकॉप्टर का टच एंड गो अभ्यास होगा। प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन पर उनके आने-जाने वाले मार्ग और कार्यक्रम स्थल पर सशस्त्र जवान मोर्चे पर रहेंगे। वीवीआईपी रूट पर रूफ टॉप फोर्स, ड्रोन सर्विलांस से निगरानी की जाएगी। वीवीआईपी मंच, सभा स्थल, कार्यक्रम स्थल के प्रवेश और निकास द्वार, बैरिकेडिंग, अस्थायी पार्किंग स्थल, सुरक्षा बलों की तैनाती आदि का निरीक्षण पुलिस कमिश्नर मातहत अफसरों अपर पुलिस आयुक्त कानून व व्यवस्था एस. चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त यातायात व प्रोटोकॉल हृदेश कुमार, पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन चन्द्रकांत मीना, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा सरवणन टी., अपर पुलिस उपायुक्त यातायात राजेश पांडेय के साथ कर चुके हैं। एसपीजी की टीम इसका निरीक्षण कर इसे अन्तिम रूप देगी। प्रधानमंत्री के स्वागत और कार्यक्रम में शामिल होने वाले जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों व अधिकारियों के नामों की सूची शुक्रवार तक बन जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी