जींद में छात्राओं को अश्लील इशारे करने वाले मनचले को प्रिंसिपल ने दबोचा,दो आरोपी फरार 

पुलिस ने शुरू की फरार आरोपियों की तलाश

जींद, 15 फ़रवरी (हि.स.)। सफीदों नगर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के साथ लगते रामलीला ग्राउंड में बैठकर शनिवार को तीन युवक स्कूल की छात्राओं को अश्लील इशारे कर रहे थे। स्कूल प्रिंसिपल ग्राऊंड में पहुंचे तो वे युवक वहां से भाग गए। जिस पर प्रिंसिपल ने खुद उन युवकों का पीछा किया और उनमें से एक को पकड़ लिया।

प्रिंसिपल ने पुलिस को बुलाकर उस युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में प्रिंसिपल बलजीत लांबा ने एक लिखित शिकायत पुलिस को दी है। शनिवार को स्कूल के प्रिंसिपल बलजीत लांबा ने बताया कि पिछले कई दिनों से छात्राओं की ओर से शिकायत मिल रही थी कि कुछ युवक स्कूल के साथ लगते रामलीला मैदान में बैठकर उनकी ओर अश्लील इशारे कर रहे हैं। यह मामला संज्ञान में आने के बाद खुद वे और स्टाफ अलर्ट मोड पर थे।

छात्राओं के द्वारा जानकारी देने के बाद वे दबे पांव मैदान में आए तो वे युवक वहां से भाग गए। उन्होंने कुछ दूरी बनाकर खुद उन युवकों का पीछा किया और मौका लगाकर उन्हे पकडऩा चाहा तो एक युवक तो उनके काबू में आ गया लेकिन दो युवक भागने में कामयाब हो गए। उनके द्वारा युवक को पकड़कर स्कूल में लाया गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रिंसिपल ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में प्रिंसिपल ने पुलिस को एक लिखित शिकायत देकर युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं सिटी थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि इस मामले में अभी शिकायत प्राप्त नही हुई है। शिकायत मिलते ही युवक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर