अंबुजा नेवटिया ग्रुप का बड़ा ऐलान, पश्चिम बंगाल में करेगा 1500 करोड़ का निवेश

-स्वास्थ्य, पर्यटन और रियल एस्टेट को मिलेगा बढ़ावा

कोलकाता, 05 फरवरी (हि.स.)। अंबुजा नेवटिया ग्रुप ने पश्चिम बंगाल में 1500 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। यह निवेश अगले पांच वर्षों में स्वास्थ्य, आतिथ्य, रियल एस्टेट और पर्यटन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में किया जाएगा। इस परियोजना के तहत राज्य में पांच नए अस्पताल, ताज होटल्स के साथ लग्जरी होटल सर्किट, गोल्फ-थीम टाउनशिप और बड़े पैमाने पर आवासीय एवं वाणिज्यिक परियोजनाओं का विकास किया जाएगा।

बुधवार को बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) में अंबुजा नेवटिया ग्रुप के चेयरमैन हर्षवर्धन नेवटिया ने इस महत्वपूर्ण निवेश योजना की घोषणा की। उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार की उद्योगों को बढ़ावा देने वाली नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि बंगाल हमेशा से हमारा घर और कर्मभूमि रहा है। हम इसके विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। इन परियोजनाओं से नई नौकरियां पैदा होंगी, बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी और राज्य को व्यापार एवं पर्यटन का हब बनाने में मदद मिलेगी।

अंबुजा नेवटिया ग्रुप स्वास्थ्य क्षेत्र में 1500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा, जिसके तहत राज्य में पांच नए अस्पताल स्थापित किए जाएंगे। इन अस्पतालों में कुल एक हजार 300 नए बेड जोड़े जाएंगे, जिससे कोलकाता, दुर्गापुर और सिलीगुड़ी जैसे शहरों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जाएगा।

ग्रुप दो हजार 700 करोड़ रुपये की लागत से एक लग्जरी हॉस्पिटैलिटी सर्किट विकसित करेगा। इसके तहत ताज होटल्स के साथ साझेदारी में सात नए होटल बनाए जाएंगे, जो दार्जिलिंग, दीघा और सुंदरबन जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों में स्थित होंगे। इसके अलावा, कोलकाता और सिलीगुड़ी में दो बड़े कन्वेंशन होटल भी बनाए जाएंगे, जिससे राज्य में पर्यटन को नई ऊंचाई मिलेगी।

अंबुजा नेवटिया ग्रुप पांच हजार करोड़ रुपये की लागत से 240 एकड़ में फैली एक गोल्फ-थीम टाउनशिप विकसित करेगा। इस परियोजना में 18-होल गोल्फ कोर्स, लग्जरी विला, अपार्टमेंट और एक गोल्फ होटल शामिल होगा। यह पश्चिम बंगाल के रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए एक अनूठा योगदान होगा।

आवासीय और वाणिज्यिक परियोजनाओं के तहत ग्रुप छह हजार 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इस योजना में नौ बड़े प्रोजेक्ट शामिल होंगे, जिनमें लाखों वर्गफुट का निर्मित क्षेत्र जोड़ा जाएगा।

इन परियोजनाओं के साथ पश्चिम बंगाल में बढ़ते बुनियादी ढांचे, विस्तारित मेट्रो कनेक्टिविटी और बेहतर सड़क नेटवर्क को और मजबूती मिलेगी। अंबुजा नेवटिया ग्रुप का यह विशाल निवेश हजारों नई नौकरियां पैदा करेगा और राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास को गति देगा।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर