बलरामपुर : पदोन्नत प्रधान पाठकों की पदस्थापना के लिए काउंसलिंग 29 मार्च को

बलरामपुर, 28 मार्च (हि.स.)। जिला शिक्षा अधिकारी डीएन मिश्रा ने आज शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि बलरामपुर जिला अन्तर्गत सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक (प्राथमिक शाला) के पद पर पदोन्नति पश्चात प्रधान पाठकों की पदस्थापना जिला स्तरीय ओपन काउंसलिंग के माध्यम से किया जाना है।

काउंसलिंग 29 मार्च की सुबह 08.30 बजे से शाम 05.30 बजे तक शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजगंज में आयोजित किया गया है। उक्त काउंसलिंग में ई-संवर्ग 28 तथा टी-संवर्ग-201 कुल 229 पदोन्नत प्रधान पाठक (प्राथमिक शाला) की ओपन काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थापना की जाएगी। उन्होंने पदोन्नत सभी प्रधान पाठकों से काउंसलिंग में नियत तिथि व समय पर उपस्थित होना को कहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर