सेंट्रल जेल में बंदी आपस में भिड़े, आठ बंदियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
- Admin Admin
- Mar 07, 2025

बीकानेर, 7 मार्च (हि.स.)। बीकानेर की सेंट्रल जेल में बंदी आपस में भिड़ गए, जिसके बाद बीछवाल थाने में एक बंदी ने अन्य बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। आठ बंदियों के खिलाफ दर्ज इस एफआईआर की जांच अब पुलिस कर रही है।
जयपुर के रायसर थाना क्षेत्र के रहने वाला मातादीन मीणा (30) ने पुलिस को सूचना दी कि उसके साथ कुछ बंदियों ने मारपीट की है। एफआईआर में लिखा है कि वह तारीख पर कोर्ट में पेशी के लिए गया था। वापस लौटते ही उस पर कुछ बंदियों ने हमला कर दिया। उसके साथ मारपीट की गई। जिससे शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोट आई है।
मातादीन ने जिन बंदियों पर मारपीट का आरोप लगाया है, उनमें उमेश पुत्र लोकेश, रमेश पुत्र दयानंद, नीतेश पुत्र सुरेश ज्याणी, विकास पुत्र धर्मवीर, सूफियान पुत्र इमरान, शिवराज पुत्र पूरण सिंह, गोविन्द पुत्र भादर राम और गोपाल पुत्र जगदीश के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
अब तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों पक्षों में झगड़ा किस बात को लेकर हुआ है। घायल बंदी मातादीन का मेडिकल करवाया जा रहा है। ये पहला मौका नहीं है जब बीकानेर के सेंट्रल जेल में बंदी आपस में भिड़े हो। ऐसे में सुरक्षा के लिए खास प्रबंध की मांग बार-बार उठती रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव