हिसार : सोलर प्लांट लगाने में निजी कंपनियां सरकारी नियमों का पालन करे : भव्य बिश्नोई

खेजड़ी सहित बहुपयोगी पेड़ काटना पर्यावरण के लिए गलत

केन्द्रीय मंत्री को पत्र लिखकर सोलर कंपनियों को कड़ा निर्देश देने का किया

अनुरोध

हिसार, 9 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी

एवं पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई ने केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव

को पत्र लिखकर नियमों का उल्लंघन कर हरे-पेड़ों को काटने वाली सोलर कंपनियों पर कार्रवाई

करने का अनुरोध किया है। केन्द्रीय मंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि देश में

ऊर्जा के विकल्प के रूप में पिछले कुछ वर्षों से सोलर प्लांट लगाने का चलन काफी तेजी

से बढ़ा है।

भव्य ने पत्र में बुधवार काे भेजे पत्र में कहा है कि सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र एवं

प्रदेश सरकारें भी लोगों को प्रोत्साहित कर रही हैं। केन्द्र सरकार तो ऊर्जा के स्वच्छ

एवं सस्ते विकल्प के रूप में सोलर एनर्जी को बढ़ावा दे रही है, जो कि बहुत ही अच्छा

प्रयास है, परंतु राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों

में कई निजी सोलर कपंनियां अंधाधुंध हरे-भरे वृक्षों की कटाई कर रही है। निजी स्वार्थ

के चलते निजी कई कपंनियां नियमों के विरूद्ध जाकर खेजड़ी सहित कई बहुपयोगी वृक्षों

की अंधाधुंध कटाई कर रही हैं, जिससे आने वाले समय में पर्यावरण पर खतरा मंडराना स्वाभाविक

है। वृक्षों की कटाई से पर्यावरण को नुकसान तो हो ही रहा है, साथ ही स्थानीय पक्षियों

और वन्यजीवों का आवास भी खत्म हो रहा है। पेड़ों की कटाई से जैव विविधता भी खतरे में

आ रही है। जीव रक्षा संस्थान और बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी सोलर कंपनियों द्वारा

मनमाने ढंग से की जा रही पेड़ों की कटाई के खिला$फ लगातार आंदोलनरत हैं।

भव्य बिश्नोई ने कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने एक सोलर कंपनी को काटे गए

पेड़ों की संख्या से 10 गुणा ज्य़ादा पेड़ लगाने का निर्देश दिया है। राजस्थान काश्तकारी

अधिनियम 1955 के मुताबिक पेड़ों की अवैध कटाई पर जुर्माना लगाने का भी प्रावधान है।

उन्होंने कहा कि समस्त पर्यावरण एवं जीव प्रेमियों की मांगों को देखते हुए व पर्यावरण

संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सोलर कंपनियों को सोलर लगाने की अनुमति दी जाए और नियमों

का उल्लंघन करने वाली सोलर कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर