सिरसा: एसडीएम ने किया स्कूल का निरीक्षण

सिरसा, 5 अप्रैल (हि.स.)। डबवाली के एसडीएम अर्पित संगल ने उपमंडल के गांव खुइयां मलकाना के राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। एसडीएम अर्पित संगल ने शनिवार को कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूलों के बच्चों को मूलभूत सुविधाओं की सुनिश्चितता के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाना है। अभी स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया भी चल रही है। उन्होंने स्कूल स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति जांची और विद्यालय में बच्चों को मिल रही मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। बच्चों को जरूरी सुविधाओं व सुरक्षा के बारे में स्कूल स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar

   

सम्बंधित खबर