विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का आपार कार्ड एवं यू डायस प्रोग्रेशन को लेकर बैठक
- Admin Admin
- Jan 01, 2025
अररिया, 01 जनवरी(हि.स.)।
फारबिसगंज के हॉस्पिटल रोड स्थित शाइनिंग स्टार विद्यालय के प्रांगण में नववर्ष के पहले दिन प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई।जिसमें बड़ी संख्या में संघ के पदाधिकारी व सदस्य थे।
बैठक की अध्यक्षता जिला कार्यकारी अध्यक्ष अजीत कुमार सिन्हा ने की। बैठक में सरकार द्वारा निर्देशित विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का आपार कार्ड बनाना साथ ही साथ यू डायस का प्रोग्रेशन पर विस्तृत चर्चा की गयी।वही बैठक में प्रखंड शिक्षा कार्यालय से शिरकत किये मो. कासिम ने सभी विद्यालय के प्राचार्य एवं निदेशक को प्रशिक्षण दिया और जल्द से जल्द इसे पूरा करने का निर्देश दिया।
बैठक में जे.पी. मेमोरियल पब्लिक स्कूल,न्यू एबनेजर मिशन स्कूल, ऑक्सफोर्ड इंग्लिश स्कूल,शशि एकेडमी, ज्ञान निकेतन, आर्या मिशन,शिशु भारती,अस सबील,शिशु विद्या विहार,रूट पब्लिक,कंचन विद्यापीठ सन साइन पब्लिक,संस्कृति विद्या विहार,स्वामी दयानंद स्कूल, किरण पब्लिक स्कूल, ज्ञानोदय सरोवर,आर बी के पब्लिक स्कूल,शिक्षा निकेतन, चिल्ड्रेन एकेडमी,आयुष बोर्डिंग,ईस्टर्न वैली,मॉडर्न एकेडमी,अनंत पैरामाउंट स्कूल,न्यू सेंट पॉल स्कूल, सन राइज चिल्ड्रेन एकेडमी,संकल्प विद्यापीठ के निदेशक प्राचार्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर