प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप में जीएसवीएम के दो चिकित्सा शिक्षक बर्खास्त
- Admin Admin
- May 12, 2025

लखनऊ, 12 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर राजकीय मेडिकल कॉलेज, कानपुर के 02 चिकित्सा शिक्षकों को प्राइवेट प्रैक्टिस में संलिप्त पाये जाने पर बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं, कानपुर के जेके कैंसर संस्थान के निदेशक पर टेंडर में लापरवाही के आरोप लगे। इसके अलावा सात डॉक्टरों व दो सीएमओ भी कार्रवाई के घेरे में हैं।
जीएसवीएम के न्यूरो सर्जरी विभाग में डॉ. राघवेन्द्र गुप्ता सह आचार्य के पद एवं पैथोलॉजी विभाग में सहायक आचार्य के पद पर डॉ. स्वप्निल गुप्ता तैनात थे। दोनों डॉक्टर शासन के आदेशों की अवहेलना कर रहे थे। अफसरों को गुमराह कर रहे थे। प्राइवेट प्रैक्टिस न करने का दावा कर रहे थे। मामले की कानपुर मंडलायुक्त द्वारा जांच कराई गई। जिसमें कानपुर के न्यूरॉन हॉस्पिटल में प्राइवेट प्रैक्टिस करने की पुष्टि हुई। जिसके बाद दोनों को बर्खास्त कर दिया गया है।
इसके अलावा बिना सूचना अनाधिकृत रूप से चिकित्सकीय ड्यूटी से लम्बे समय से अनुपस्थित रहने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद, सीतापुर के एक चिकित्सक एवं जिला संयुक्त चिकित्सालय बागपत के एक चिकित्सक को एक माह की नोटिस देकर सेवा से बर्खास्त किए जाने के लिए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को निर्देश दिए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन