नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस्तीफे की वजह से खाली केरल की वायनाड लोकसभा सीट के लिए होने जा रहे उपचुनाव के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।
बताया गया है कि प्रियंका वायनाड कलेक्ट्रेट तक रोड शो के बाद अपना पर्चा भरेंगी । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी अपने-अपने आवास से वायनाड के लिए रवाना हुए हैं। वह इस मौके पर मौजूद रहेंगे। प्रियंका और सोनिया गांधी वायनाड पहुंच चुकी हैं। वायनाड में 13 नवंबर को मतदान होना है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद