केजरीवाल छल कपट का राजनीतिक व्यवहार छोड़ने का संकल्प लेंः भाजपा
- Admin Admin
- Jan 01, 2025
नई दिल्ली, 1 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने नए साल के पहले दिन बुधवार को आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक पत्र पोस्ट किया। उन्होंने पत्र में अरविंद केजरीवाल को नए साल पर छल कपट का राजनीतिक व्यवहार छोड़ने का संकल्प लेने के लिए कहा।
वीरेंद्र सचदेवा ने पत्र में अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि नए साल के पहले दिन, दिल्ली के लोगों को उम्मीद है कि आप झूठ बोलने और धोखाधड़ी करने की आदत छोड़ देंगे और अपने आप में एक सार्थक बदलाव लाएंगे। साथ ही उन्होंने केजरीवाल से नए साल पर पांच संकल्प लेने की सलाह दी। पहला- आप अपने बच्चों के नाम पर कभी भी झूठी कसमें नहीं खाएंगे। दूसरा- महिलाओं, बुजुर्गों और धार्मिक लोगों से झूठे वादे करना बंद कर देंगे। तीसरा-दिल्ली में शराब को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगेंगे। चौथा- यमुना की सफाई के झूठे आश्वासन और उसके नाम पर किया गये भ्रष्टाचार पर सफाई देंगे और राष्ट्रविरोधी ताकतों से न मिलने और अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए उनसे चंदा न लेने की शपथ लेंगे।
वीरेन्द्र सचदेवा ने पत्र के अंत में लिखा है आशा करता हूं कि आप मेरे इन सुझावों को अपनाकर झूठ, छल और कपट से दूरी बना कर स्वंय के जीवन में सार्थक सुधार लायेंगे।
ईश्वर आपको सदमार्ग पर चलने की शक्ति दें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी