नई टिहरी में मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी कार्यबहिष्कार पर

कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय में धरना देकर नारेबाजी की

नई टिहरी, 7 मार्च (हि.स.)। उत्तरांचल मेडिकल एण्ड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन से जुड़े कर्मियों ने नई टिहरी में पदोन्नति और समायोजन की मांग को लेकर दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार के साथ प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने मांगों पर कार्यवाही नहीं होने तक कार्य बहिष्कार जारी रखने की भी बात कही। यथास्थान पदोन्नति व समायोजन की मांग को लेकर मिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने जिला मुख्यायल पर सीएमओ कार्यालय के निकट कार्य बहिष्कार धरना दिया।

वक्ताओं ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर गौर न किया गया। तो प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जारी किये गये आंदोलन कार्यक्रम के तहत आंदोलन को तेज किया जायेगा। मांग है कि संवर्ग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी से वरिष्ठ सहायक के समस्त रिक्त पदों पर यथास्थान पदोन्नति एवं कनिष्क सहायक का समायोजन किया जाय। प्रदर्शनकारियों में मंडलीय अध्यक्ष राकेश भट्ट, भगत सिंह राणा, योगेश चंद्र बहुगुणा, अमित शर्मा, सुमन शर्मा, सुशीला भट्ट, नीमा नेगी, विशेष डबराल, प्रवीन, अमित बलोनी, अनिल सिंह, मनोज मेहरा, मोहित, गौतम, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप डबराल

   

सम्बंधित खबर