झज्जर : अगले वित्त वर्ष के लिए जमीन के कलेक्टर रेट तय करने की प्रक्रिया शुरू

झज्जर, 19 मार्च (हि.स.)। जिला में वर्ष 2025-26 के लिए जमीन के कलेक्टर रेट निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए आमजन से सुझाव और आपत्तियाँ आमंत्रित की गई हैं। मुख्य रजिस्ट्रेशन शाखा द्वारा सुझाव और आपत्तियां 26 मार्च तक स्वीकार किए जाएंगे। घर बनाने के लिए जमीन खरीदने के इच्छुक लोगों और जमीन का व्यवसाय करने वाले लोगों ने जमीन के संभावित कलेक्टर रेट को लेकर मंथन शुरू कर दिया है।

जिला कलेक्टर एवं डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी, मातनहेल, बादली और साल्हावास के संयुक्त सब रजिस्ट्रार से प्राप्त वर्ष 2025-26 के प्रस्तावित कलेक्टर रेट आमजन के सुझाव/ऐतराज के लिए जिला झज्जर की आधिकारिक वेबसाइट (https://jhajjar.nic.in) पर अपलोड कर दिया गया है। यदि कोई व्यक्ति सुझाव या आपत्ति दर्ज कराना चाहता है, तो वह आगामी 26 मार्च तक लघु सचिवालय झज्जर स्थित प्रथम तल पर मुख्य रजिस्ट्रेशन शाखा के कमरा नंबर 111 में दर्ज करवा सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित तारीख के बाद किसी भी सुझाव या आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। जिला रजिस्ट्रार ने आमजन से अपील की कि वे कलेक्टर रेट निर्धारण को लेकर कोई सुझाव या आपत्ति दर्ज करवाना चाहते हैं तो अवश्य दर्ज करवाएं। प्राप्त सुझाव एवं एतराज की सुनवाई उपरांत एक अप्रैल 2025 से लागू हो जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर