महोबा, 27 दिसंबर (हि.स.)। महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती के पर्व पर जनपद मुख्यालय में शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शोभायात्रा में महापुरुषों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।नगर वासियों के द्वारा जगह-जगह शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
शुक्रवार को महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती पर जनपद मुख्यालय में अखिल भारतीय खंगार क्षत्रिय के तत्वाधान में कीरत सागर से शोभायात्रा निकाली गई जो कि नगर के खोया मंडी , ऊदल चौक , आल्हा चौक , परमानंद तिराहा होते हुए वापस कीरत सागर पहुंची। जिसमें समाज के युवा भक्ति गीतों पर थिरकते हुए शामिल हुए हैं ।समाज के अध्यक्ष रविंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि महाराजा खेत सिंह हिंदू हृदय सम्राट थे। उनके द्वारा ही हिंदू राष्ट्र की नीव रखी गई । सम्राट पृथ्वीराज चौहान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उन्होंने युद्ध जीते हैं । जिनको बाद में पृथ्वीराज चौहान ने गढ़ कुंड का अधिपति बनाया। जिन्होंने स्वतंत्र हिंदू राष्ट्र की स्थापना के लिए काम किया। युवाओं को महाराजा खेत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए। इस मौके पर गौरव सिंह, सौरभ सिंह, कौशल सिंह, शैलेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी