हिसार : वनवासी कल्याण आश्रम ने पूर्वोत्तर राज्यों की संस्कृति से करवाया परिचय
- Admin Admin
- Jun 16, 2025

वनवासी छात्रों ने हरियाणवी, पंजाबी व जनजातीय संस्कृति से करवाया साक्षात्कार
हिसार, 16 जून (हि.स.)। वनवासी कल्याण आश्रम की हिसार इकाई द्वारा वनवासी छात्रों का स्वागत व भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के चौ. रणबीर सिंह ऑडिटोरियम में आयोजित किए गए कार्यक्रम में दर्शकों को हरियाणवी, पंजाबी व जनजातीय संस्कृति में सामंजस्य देखने को मिला। वनवासी छात्रों की बेजोड़ प्रस्तुतियां देखकर दर्शक दंग रह गए। दर्शकों ने हर प्रस्तुति के उपरांत तालियां बजाकर छात्रों का उत्साहवर्धन भी किया।भिवानी में वनवासी कल्याण आश्रम के छात्रावास में अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, त्रिपुरा, असम, मेघालय व जम्मू-कश्मीर के विद्यार्थी शिक्षार्जन करते हुए देशभक्ति के संस्कार ग्रहण कर रहे हैं। इन सभी छात्रों को हरियाणा भ्रमण करवाया जा रहा है। हिसार पहुंचने पर इन छात्रों का मिलेनियम पैलेस में स्वागत-सत्कार हुआ और यहां तरणताल की सुविधा के साथ ही इनके नाश्ते की समुचित व्यवस्था रही। सायंकाल इन विद्यार्थियों में गुजवि के सभागार में अपनी प्रतिभा व कुशलता से रंग जमा दिया।वनवासी कल्याण आश्रम के सांस्कृतिक कार्यक्रम में गुजवि के कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई मुख्यातिथि रहे और समाजसेवी राजेंद्र गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वनवासी कल्याण आश्रम के अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख विजय कुमार ने मुख्य वक्ता के रूप में वनवासी कल्याण आश्रम के विविध आयामों से परिचय करवाया। क्षेत्रीय नगरीय कार्य प्रमुख जयभगवान ने वनवासी यात्राओं से संबंधित संस्मरण साझा किए। इस दौरान वनवासी कल्याण आश्रम के प्रदेशाध्यक्ष रामबाबू सिंगल व प्रदेश सचिव रामनिवास अग्रवाल सीए का सान्निध्य रहा। डॉ. अमित मेहता, डॉ. ललित मोहन बंसल, संदीप बूरा, वेदप्रकाश गोयल, नरेश कुमार पूनिया, सुनीता रहेजा, एडवोकेट राजेश जैन व पुनीत मैनी विशिष्ट अतिथि रहे। वनवासी कल्याण आश्रम के जिला अध्यक्ष संजीव अरोड़ा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और वनवासी के जिला सूचना व जनसंपर्क प्रभारी राजेश चुघ ने मंच का प्रभावशाली संचालन किया।इस अवसर पर वनवासी कल्याण आश्रम के जिला संरक्षक जगदीश बंसल, जिला उपाध्यक्ष मनीष बिंदल, जिला उपाध्यक्ष समीर सरदाना, जिला सचिव अजय सैनी, जिला कोषाध्यक्ष पर्व गुप्ता, सदस्य गौरव सिंगला, ईश्वर सैनी व पवन राड़ा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद रहे।वनवासी छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान गणेश वंदना करते हुए नृत्य प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। नागा जनजातीय नृत्य व त्रिपुरी जनजाति के नृत्य को देखकर दर्शक अचंभित रह गए। इन छात्रों ने योगा नृत्य व हरियाणवी नृत्य के साथ ही भंगड़े की प्रस्तुति देकर अपनी कुशलता का परिचय दिया। इसके साथ ही वनवासी छात्रों ने देशभक्ति के गीतों पर कोरियोग्राफी प्रस्तुत करके देशभक्ति की भावना का संचार कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर