बीएचयू के प्रो. एस. श्रीकृष्ण नवाचार के लिए विज़िटर्स अवॉर्ड से सम्मानित

विवि के वरिष्ठ प्रोफेसरों और आचार्यों ने दी बधाई

वाराणसी,04 मार्च (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विज्ञान संस्थान स्थित जैव रसायन विभाग के प्रो. एस. श्रीकृष्ण को नवाचार के लिए भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रतिष्ठित विज़िटर्स अवॉर्ड प्रदान किया है। प्रो.एस श्रीकृष्ण को यह पुरस्कार मिलने पर विवि में हर्ष की लहर है। विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसरों,आचार्यों एवं जैव रसायन विभाग के शोध छात्रों ने खुशी जता प्रो. एस श्रीकृष्ण को बधाई दी है।

विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार प्रो. श्रीकृष्ण को सोमवार को राष्ट्रपति भवन में विज़िटर्स कॉन्फ्रेंस 2024-25 के उद्घाटन समारोह में यह सम्मान प्रदान किया गया। प्रो. श्रीकृष्ण को यह सम्मान राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन को बढ़ावा देने के लिए क्वांटम प्रौद्योगिकी में नवीन स्वदेशी नवाचार विकसित करने हेतु प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि उद्घाटन सत्र के दौरान, राष्ट्रपति ने नवाचार, अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास की श्रेणियों में आठवें विजिटर पुरस्कार प्रदान किए। बीएचयू के वैज्ञानिक, शिक्षक तथा शोधकर्ता अपने योगदान एवं अनुकरणीय उपलब्धियों से न केवल अपने संस्थान वरन विवि परिवार भी को गौरवान्वित करते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर