प्रोफेसर शशि भूषण कोतवाल पीएचडी के लिए योग्य घोषित
- Neha Gupta
- Nov 12, 2024

जम्मू, 12 नवंबर (हि.स.)। एसएमवीडीयू में इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग स्कूल में सहायक प्रोफेसर शशि भूषण कोतवाल को हाल ही में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) जम्मू द्वारा डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) की डिग्री प्रदान की गई। डॉ. सुधाकर के मार्गदर्शन में उनका शोध फ्रीक्वेंसी-सिलेक्टिव फेडिंग चैनलों के तहत नोड चयन के माध्यम से उभरते वायरलेस नेटवर्क में भौतिक परत सुरक्षा पर केंद्रित था।
बताते चलें कि यह अभूतपूर्व कार्य वायरलेस नेटवर्क में सुरक्षा प्रोटोकॉल के संवर्द्धन को संबोधित करता है जो वायरलेस संचार के क्षेत्र में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान करता है। विश्वविद्यालय की तरफ से कहा गया है ये उपलब्धियाँ अकादमिक उत्कृष्टता के लिए एसएमवीडीयू की प्रतिबद्धता और अनुसंधान और शिक्षा के माध्यम से ज्ञान को आगे बढ़ाने के लिए इसके संकाय सदस्यों के समर्पण को उजागर करती हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा