कोलकाता, 27 जुलाई (हि. स.)। ग्लोबल वार्मिंग एक गंभीर मुद्दा है और पूरी दुनिया में जलवायु परिवर्तन हो रहा है। यह बातें विधायक और पार्क्स एंड स्क्वायर के एमएमआईसी देबाशीष कुमार ने शनिवार शाम सैटरडे क्लब में कंसर्न फॉर कलकत्ता और कलकत्ता सिटीजन्स इनिशिएटिव द्वारा आयोजित जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग पर आयोजित परिचर्चा सत्र को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कोलकाता नगर निगम ने जलवायु परिवर्तन पर एक कार्य योजना बनाई है।
पर्यावरण मुद्दों पर जाने-माने पत्रकार डॉ. जयंत बसु ने जलवायु परिवर्तन पर एक विस्तृत कार्य योजना प्रस्तुत की और नागरिकों से इस पहल में आगे आने और इसमें शामिल होने के लिए सहयोग मांगा।
मिशन-संचालित स्थिरता सलाहकार अजय मित्तल ने ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए जन जागरूकता की आवश्यकता पर जाेर दिया, जो एयर-कंडीशनर, शॉपिंग मॉल और मोटर वाहनों की बढ़ती संख्या के कारण भी बढ़ रही है।
सत्र का संचालन करते हुए नारायण जैन ने कहा कि जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (सीसीपीआई) में भारत को 10वां स्थान मिला है। सीसीपीआई जर्मन पर्यावरण और विकास संगठन जर्मन वॉच द्वारा अंतरराष्ट्रीय जलवायु परिदृश्य में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए डिजाइन की गई एक स्कोरिंग प्रणाली है।
गैर-सरकारी संगठनों की ओर से ओपी झुनझुनवाला ने आश्वासन दिया कि हम केएमसी द्वारा जलवायु परिवर्तन पर बनाई गई कार्ययोजना का पालन करने के लिए चैंबर्स ऑफ कॉमर्स, क्लबों, मीडिया, शैक्षणिक संस्थानों और आम जनता में जागरूकता पैदा करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। इस अवसर पर केएस अधिकारी द्वारा संपादित कंसर्न फॉर कलकत्ता पत्रिका के एक विशेष अंक का विमोचन देबाशीष कुमार और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की सफलता में समीर दत्त, राजेंद्र खंडेलवाल, केएस अधिकारी अशोक व अन्य लोगों ने सक्रिय सहयोग दिया।
----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष मधुप



