चुटूपालू घाटी में बढ़ते हादसों की उच्च स्तरीय जांच हो : विधायक ममता
- Admin Admin
- Mar 20, 2025

रामगढ़, 20 मार्च (हि.स.)। रामगढ़ विधायक ममता देवी ने रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में बढ़ते हादसों की संख्या पर चिंता व्यक्त की है। गुरुवार को उन्होंने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि इन हादसों के पीछे की वजह स्पष्ट होनी चाहिए। उन्होंने घाटी में होने वाले हादसों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
उन्होंने कहा कि सिर्फ स्पीड ब्रेकर, बैरिकेडिंग या ट्रैफिक नियंत्रण ही पर्याप्त नहीं हैं। बल्कि दुर्घटनाओं के मूल कारणों की गहन जांच बेहद जरूरी है। इसके बिना समस्या का स्थायी समाधान संभव नहीं होगा।
विधायक ने गिनाए दुर्घटनाओं के संभावित कारण
सदन में विधायक ममता देवी ने दुर्घटनाओं के संभावित कारण भी गिनाए हैं। सड़क की अधिक ढलान, डिजाइन की खामियां, मोड़ पर विजिबिलिटी कम होना, ओवरलोड गाड़ियों का ब्रेक फेल होना मूल कारण है। उन्होंने सड़क की गुणवत्ता और मरमती पर भी सवाल उठाए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश