रसोई गैस मूल्य वृद्धि पर गोहाना में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
- Admin Admin
- Apr 10, 2025

सोनीपत, 10 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत जिले के गोहाना शहर में केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों
के खिलाफ गुरुवार को आवाज बुलंद हुई। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की
बढ़ोतरी और पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में दाे रुपये प्रति लीटर की वृद्धि से आक्रोशित
संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार का पुतला फूंका। प्रदर्शन का आयोजन
समता मूलक महिला संगठन और जन संघर्ष सामाजिक संगठन द्वारा किया गया।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि गैस, पेट्रोल और डीजल की कीमतों
में बढ़ोतरी से आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। उन्होंने इसे जनविरोधी निर्णय करार
दिया और सरकार से मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग की। डॉ. सीडी शर्मा और डॉ. त्यागी ने सरकार पर तीखा हमला बोलते
हुए कहा कि चुनाव से पहले किए गए वादों को भुला दिया गया है।
विशेष रूप से उन्होंने
प्रधानमंत्री द्वारा किए गए 500 रुपये में गैस सिलेंडर के वादे की याद दिलाई और वर्तमान
मूल्य वृद्धि को धोखा बताया। प्रदर्शनकारियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल
की कीमतों में पिछले चार वर्षों में लगभग 25 प्रतिशत की कमी का हवाला दिया। उन्होंने
कहा कि इस गिरावट का लाभ जनता को मिलना चाहिए था, लेकिन इसके विपरीत सरकार ने उत्पाद
शुल्क बढ़ाकर आम आदमी की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
प्रदर्शन में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भी गहरी चिंता
जताई गई। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार लोगों को रोजगार देने में विफल रही है और
जनता को सिर्फ पांच किलो अनाज के सहारे जिंदा रहने के लिए मजबूर किया जा रहा है। गोहाना
में हुए इस प्रदर्शन में गुस्साए नागरिकों ने केंद्र सरकार की नीतियों को जनविरोधी
बताया और मांग की कि सरकार आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दे। पुतला दहन के माध्यम
से उन्होंने अपना विरोध जताते हुए सरकार को चेताया कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो
आंदोलन और तेज होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना