टारगेट किलिंग के विरोध में पुरमंडल में हुआ प्रदर्शन
- Admin Admin
- Mar 10, 2025

जम्मू,, 10 मार्च (हि.स.)। बिलावर के लोहाई मलार क्षेत्र में हाल ही में हुई टारगेट किलिंग की घटनाओं के खिलाफ पुरमंडल में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतरकर नारेबाजी की और पुतला जलाकर विरोध दर्ज कराया।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने राज्य प्रशासन और उमर अब्दुल्ला सरकार से मांग की कि इन हत्याओं की गुत्थी जल्द सुलझाई जाए और इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि निर्दोष नागरिकों की टारगेट किलिंग को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
प्रदर्शन के दौरान लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी नाराजगी जताई और प्रशासन से मांग की कि प्रभावित इलाकों में सुरक्षा कड़ी की जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता