सत शर्मा, युद्धवीर सेठी ने रोलर-स्केटिंग चैंपियनों को सम्मानित किया
- Admin Admin
- Jan 03, 2025
जम्मू, 3 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश भाजपाअध्यक्ष सत शर्मा, युद्धवीर सेठी विधायक जम्मू पूर्व, नरोत्तम शर्मा पूर्व पार्षद, डॉ. प्रदीप महोत्रा मीडिया प्रभारी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने 21 साल के कार्तिकेय और 14 साल के पुनीश को उनके पिता रत्नेश पुरी की उपस्थिति में सम्मानित किया।
पुनीश 5 से 15 दिसंबर 2024 तक मैसूर, कर्नाटक में आयोजित स्पीड स्केटिंग में 62वीं आरएसएफआई राष्ट्रीय चैंपियनशिप में राष्ट्रीय चैंपियन बने। उन्होंने 1500 मीटर रोड रेस, 1000 मीटर रिंग रेस और 500 मीटर रिंग रेस में 2 गोल्ड और 1 सिल्वर प्राप्त किया।
कार्तिकेय इससे पहले 2023 में पूरे देश में स्पीड स्केटिंग में नंबर 1 रैंक वाले खिलाड़ी रहे थे और इससे पहले उन्हें जम्मू-कश्मीर के एलजी से 1 लाख रुपये का विशेष नकद इनाम मिला था।
सत शर्मा ने युवा कलाकारों को सम्मानित करते हुए उनके कौशल और समर्पण की सराहना की जिसने उन्हें उपलब्धि हासिल करने में सक्षम बनाया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के युवाओं की सराहना की जिन्होंने अपनी ऊर्जा को रचनात्मक कार्यों पर केंद्रित रखते हुए खेलों में लगाया है। उन्होंने कहा कि उनकी उपलब्धियों ने उनके माता-पिता को गौरवान्वित किया है और साथ ही शहर और पूरे जम्मू-कश्मीर का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि ये उपलब्धियां जम्मू-कश्मीर के बाकी युवाओं के लिए भी अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरणा का काम करती हैं।
उन्होंने उभरते खिलाड़ियों के लिए खेल परिसर में बेहतर सुविधाओं का भी आह्वान किया जिससे वे क्षेत्र में अधिक पदक अर्जित करने में सक्षम होंगे।
युद्धवीर सेठी ने कार्तिकेय और पुनीश को सम्मानित करते हुए उनके करियर में उनके पिता के योगदान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रयासों से दोनों स्केटर्स अपनी भविष्य की प्रतियोगिताओं में और अधिक उपलब्धियां हासिल करने के लिए तैयार हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह