
डायमंड हार्बर, 06 अप्रैल (हि. स.)। जमीयत उलेमा-ए-हिंद की तरफ से वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ रविवार को प्रदर्शन गया। इस क्रम में प्रदर्शनकारियों ने डायमंड हार्बर शाखा के मगराहाट स्टेशन पर रेल रोका।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि यह अधिनियम अनुचित है। विरोध प्रदर्शन की वजह से स्टेशन के आस-पास की सडकों पर भारी जाम लग गया। बाद में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे पटरियों पर भी विरोध प्रदर्शन किया। इसके कारण अप और डाउन रेल सेवाएं एक घंटे तक बाधित रहीं। इससे रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सूत्रों के अनुसार, राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने पहले ही वक्फ संशोधन अधिनियम पर विरोध जताया था। विधेयक को लोकसभा और राज्यसभा में पेश किए जाने के बाद रविवार को राष्ट्रपति ने इस पर हस्ताक्षर कर दिए। परिणामस्वरूप, अब यह कानून बन गया है। जमीयत उलेमा-ए-हिंद की दक्षिण 24 परगना शाखा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने इस कानून को विध्वंशकारी बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
संगठन की ओर से सरफराज अहमद ने कहा कि संगठन की दक्षिण 24 परगना शाखा के निर्देश पर हम मगराहाट प्रखंड से इस कानून की कड़ी निंदा कर रहे हैं। इसीलिए हम विरोध करने निकले हैं। मगराहाट में सभी बसें और ऑटो रोक दिए गए हैं। ट्रेनें भी रोक दी गई हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा