एसएससी दफ्तर के सामने नौकरी से वंचित शिक्षकों ने शुरू किया अनशन, नागरिक समाज से समर्थन की अपील

पश्चिम बंगाल में 2016 की स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी के खिलाफ आवाज उठाते हुए, नौकरी से वंचित शिक्षकों का एक वर्ग कोलकाता स्थित एसएससी दफ्तर के सामने अनशन पर बैठ गया है। गुरुवार सुबह 11 बजे से यह अनशन शुरू हुआ। शिक्षक मांग कर रहे हैं कि योग्य उम्मीदवारों की सूची और उनके ओएमआर शीट का मिरर इमेज तत्काल सार्वजनिक किया जाए।

नौकरी से वंचित शिक्षकों ने नागरिक समाज से उनके आंदोलन में समर्थन देने की अपील की है। बुधवार से ही ये शिक्षक एसएससी दफ्तर के सामने शांतिपूर्ण धरने पर बैठे थे। अब उनमें से चार लोग अनशन पर भी बैठ गए हैं।

सारडांगा हाई स्कूल के शिक्षक पंकज राय सबसे पहले अनशन पर बैठे। एक पत्रकार वार्ता के दौरान 'एसएससी 2016 पैनल के वैध नौकरी से वंचित समाज' मंच के सदस्य सुमन विश्वास ने कहा, चैरमैन ने कहा है कि योग्य उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया गया कि कब। अगर सरकार और आयोग वास्तव में योग्य उम्मीदवारों के पक्ष में हैं, तो मिरर इमेज ऑनलाइन पहले से मौजूद है, उसे प्रकाशित करने में देर नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाया कि बुधवार रात को शांतिपूर्ण धरना देने के बावजूद पुलिस-प्रशासन ने तिरपाल बिछाने की अनुमति नहीं दी। इसीलिए अब वे धूप और बारिश की परवाह किए बिना लगातार अनशन करने को मजबूर हुए हैं।

शिक्षकों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने उनके शांतिपूर्ण आंदोलन को भी दबाने की कोशिश की। तिरपाल या किसी भी तरह की अस्थायी व्यवस्था की इजाजत नहीं दी गई। इसके बावजूद, वे अपना आंदोलन जारी रखने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

शिक्षकों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक योग्य उम्मीदवारों की सूची और ओएमआर शीट का मिरर इमेज सार्वजनिक नहीं किया जाता, तब तक वे अपना अनशन समाप्त नहीं करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर