नौकरी वापस पाने के लिए विरोध प्रदर्शन, रो पड़ी शिक्षिका
- Admin Admin
- Apr 09, 2025

उत्तर दिनाजपुर, 09 अप्रैल (हि. स.)। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कारण अपनी नौकरी खो चुके शिक्षक अपनी नौकरी वापस पाने की मांग को लेकर बुधवार को रायगंज के करनजोरा स्थित डीआई कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जिले के रायगंज के देबीनगर स्थित कैलाश चंद्र राधारानी हाई स्कूल में संगीत शिक्षिका कृष्णमृतिका नाथ विरोध करते समय रो पड़ी। उनके साथी शिक्षकों ने उनकी आंखों और चेहरे पर पानी छिड़ककर उन्हें शांत करने की कोशिश की।
इस दौरान कृष्णामृतिका नाथ ने अपनी नौकरी खोने के दर्द पर बोलते हुए कहा कि इस फैसले ने उनकी रीढ़ तोड़ दी है। इससे अच्छा उन्हें मृत्युदंड दिया जाना चाहिए। उन्होंने बार-बार अनुरोध किया कि उनकी मांग सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को अवगत कराया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार