खेल मैदान में प्रदर्शनी , तो टीएमसी मुख्यालय में क्रिकेट खेल विरोध जताया

मुंबई ,13 मई ( हि.स.) । वर्तमान में ठाणे शहर के मैदानों में बड़े पैमाने पर प्रदर्शनियां और पार्किंग चल रही हैं। यही कारण है कि बच्चों और स्कूल के विद्यार्थियों को खेलने के लिए कोई जगह ही नहीं बची है। इसका विरोध करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता संगम डोंगरे और उनके सहयोगियों ने टीएमसी मुख्यालय में क्रिकेट मैच का आयोजन किया।

बताया जाता है कि ठाणे शहर में रेलवे स्टेशन के नजदीक गोखले रोड और शिवाजी पथ के क्रॉस लाइन पर स्थित गावदेवी मैदान जो कि ठाणे शहर के मध्य भाग में स्थित है। यद्यपि यह मैदान खेल के लिए आरक्षित है, फिर भी वहां एक प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। इस तरह के प्रदर्शन हमेशा ही गांव देवी मैदान पर होते रहते हैं।पिछले वर्ष ठाणे महानगर पालिका ने गर्मी की छुट्टियों के दौरान 174 दिनों के लिए और इस वर्ष 70 दिनों के लिए यह मैदान निजी संगठनों को दिया था। महानगरपालिका ने धन जुटाने के लिए यह मैदान किराए पर दिया है। इसलिए समाज सेवक संगम डोंगरे ने यह अनोखा विरोध प्रदर्शन किया और कहा, हम पैसे देंगे, हमें खेलने के लिए मैदान दो।डोंगरे बच्चों की गुल्लक लेकर ठाणे महा नगरपालिका में अंदर तक गए और कमिश्नर से मिलने की कोशिश की। हालांकि, चूंकि वे मिल नहीं सके, इसलिए उन्होंने नगर निगम मुख्यालय के बाहर गुल्लक तोड़कर, उसमें पैसे डालकर और क्रिकेट खेलकर अपना विरोध जताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर