हिसार : हरियाणा में भ्रष्ट पटवारियों की सूची उजागर होना तो केवल एक ट्रेलर : बजरंग गर्ग
- Admin Admin
- Jan 18, 2025
तहसील, नगर निगम, आबकारी एवं कराधन व मार्केट बोर्ड आदि विभागों में भ्रष्ट अधिकारियों की जांच भी करवाए सरकार हिसार, 18 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष व हरियाणा कॉन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने कहा है कि प्रदेश के 370 पटवारियों की सूची जारी करना व उन पर कार्रवाई के निर्देश देना तो एक ट्रेलर है। सरकार को तहसील, नगर निगम, आबकारी एवं कराधन व मार्केट बोर्ड आदि विभागों में भ्रष्ट अधिकारियों की जांच भी करवानी चाहिए।बजरंग गर्ग शनिवार को व्यापार मंडल की प्रदेश कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा बिना सेवा शुल्क लिए काम ना करने पर रोष प्रकट किया गया। गर्ग ने उपस्थित व्यापारी प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में लगभग 370 भ्रष्ट पटवारियों की सूची उजागर होना तो एक ट्रेलर है जबकि सरकार को तहसील, नगर निगम, आबकारी एवं कराधान व मार्केट बोर्ड आदि विभागों में भ्रष्ट अधिकारियों की जांच करनी चाहिए। इन विभागों में तो इतना बुरा हाल है कि सरकारी अधिकारी खुलेआम रिश्वत ले रहे है। इन विभागों के अधिकारियों ने पैसे खाने के लिए अपने एजेंट अपने ऑफिस के बाहर छोड़ रखे है। जो व्यक्ति रिश्वत दे देता है तो उसका काम हो जाता है बाकी प्रदेश के लाखों लोग अपना सही काम करवाने के लिए चक्कर काटते रहते है।बजरंग गर्ग ने कहा कि वैसे तो हरियाणा में ऐसा कोई सरकारी विभाग नहीं है, जहां पर बिना सेवा शुल्क लिए काम होता हो, तहसील में तो इतना बुरा हाल है कि बिना पैसे ना तो रजिस्ट्री व इंतकाल होता है, ऐसा ही हाल मार्केट कमेटियों में है। इस अवसर पर व्यापार मंडल सिरसा जिला प्रधान हीरालाल शर्मा, फतेहाबाद प्रधान अशोक नारंग, जींद जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर, प्रदेश महासचिव रमेश खुराना रोहतक, प्रदेश प्रचार मंत्री राजीव गुप्ता कैथल, झज्जर जिला प्रधान सुभाष गुर्जर, रमेश गर्ग नरवाना अनाज मंडी जिला प्रधान पवन गर्ग हिसार आदि व्यापारी नेता अपने विचार रखे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर