शिवसेना की जम्मू-कटरा-श्रीनगर के बीच डीएमयू व कनैक्टिव ट्रैन चलाने की मांग

जम्मू 14 जनवरी (हि.स.)। शिवसेना जम्मू-कश्मीर ईकाई ने रेलमार्ग के माध्यम से कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से जोडे जाने का स्वागत किया है तथा जम्मू से कटरा व श्रीनगर के लिए कनेक्टेविटी रेल सुविधा देने व डीएमयू गाडियां चलाने की मांग की है।

पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रेल विभाग द्वारा सुरक्षा कारणों से दिल्ली से सीधे कश्मीर तक रेल नहीं भेजे जाने के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिवसेना यूबीटी प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि दिल्ली व अन्य राज्यों से कश्मीर जाने वाले रेल यात्रियों को जम्मू रेलवे स्टेशन से कनेक्टेविटी रेल सुविधा दी जाए तथा जम्मू-कटरा-श्रीनगर के बीच डीएमयू सेवाएं शुरू की जानी चाहिए।

जिससे सैलानियों को कश्मीर के साथ-साथ जम्मू के धार्मिक और पर्यटन स्थलों का आनंद लेने का माैका मिले और पूरे जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था मजबूत हाे। साहनी ने कहा कि सन 2014 में कटरा तक रेल सेवा बहाली को जम्मू भुगत चुका है। जम्मू का होटल, टैक्सी व्यवसाय लगभग ठप्प हो चुका है। सीधे कश्मीर तक रेल सेवा शुरू होने से इसके पूरी तरह चौपट होने का डर सताने लगा है।

साहनी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली व अन्य राज्यों से कश्मीर जाने वाले यात्रियों को जम्मू रेलवे स्टेशन से कनेक्टिव रेल सुविधा तथा जम्मू-कटरा-श्रीनगर के बीच हर दो-तीन घंटे में डीएमयू रेलगाड़िया चलाने की मांग की है।

साहनी ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला व जम्मू संभाग से जीत दर्ज करने वाले भाजपा सांसदों से जम्मू के हितों को ध्यान में रखते हुए उक्त मांगों पर आवाज बुलंद करने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी

   

सम्बंधित खबर