जनसंपर्क अधिकारी परीक्षा के लिए जयपुर शहर के एक परीक्षा केंद्र में संशोधन

जयपुर, 16 मई (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने शनिवार को आयोजित होने वाली जनसंपर्क अधिकारी परीक्षा- 2025 (सूचना एवं जनसंपर्क विभाग) के लिए जयपुर शहर के एक परीक्षा केंद्र में संशोधन किया है।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोपाल सिंह शेखावत ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जयपुर शहर के केंद्र संख्या (16-0022) में बदलाव करते हुए रोल नंबर 5575217 से 5575600 तक अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, मालवीय नगर, जयपुर के स्थान पर केंद्र संख्या (16-0072) टैगोर विद्या भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मेजर शैतान सिंह कॉलोनी, शास्त्री नगर जयपुर को परीक्षा केंद्र बनाया है।

आयोग द्वारा परीक्षा केंद्र परिवर्तन की सूचना संबंधित अभ्यर्थियों के रजिस्टर्ड मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से प्रेषित कर दी गई है। उक्त परीक्षा केंद्र के संबंधित परीक्षार्थियों को नवीन प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर परीक्षा दिनांक 17 मई 2025 को निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर