मुंबई 15 नवंबर ( हि.स.) । भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद जनता का मौजूदा सरकार के प्रति सकारात्मक सोच बन रही हैं।उन्होंने बताया कि अक्सर मौजूदा सरकार के प्रति जनता का नकारात्मक रवैया रहा है ।मगर देश में यह पहली बार देखा जा रहा है कि सरकार के प्रति सकारात्मक सोच आम आदमी में व्याप्त है। जेपी नड्डा ने आगे कहा कि इसलिए देश में कई बार बीजेपी सरकार दोहराई जा रही है।देश ने तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में चुना है यह एक रिकॉर्ड हैऔर ,जो दर्शाता है कि सरकार के प्रति जनता में भरोसा बढ़ा है।ठाणे के विधायक संजय केलकर के चुनावी घोषणा पत्र के शुभारंभ पर आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि महाराष्ट्र में डबल इंजन सरकार ने अच्छा काम किया है और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में विकास जमीन पर उतरा है.। उन्होंने कहा कि विडंबना है कि विपक्ष गठबंधन बनाकर सभी परियोजनाओं को रोकने और महाराष्ट्र को पिछड़ा बनाने का काम कर रहा है। इसलिए आने वाली 20 नवंबर को लोगों को इन्हें रोकने और हमेशा के लिए घर में रहने के लिए काम करना चाहिए.। केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश (जेपी) नड्डा ने आज ठाणे के एम.एच. हाई स्कूल में आयोजित एक विशेष बैठक में जेपी नड्डा ने ठाणे शहर विधानसभा क्षेत्र के उच्च शिक्षित और उद्यमशील पेशेवरों को संबोधित किया। इस अवसर पर, ठाणे सांसद नरेश म्हस्के, ठाणे शहर विधान सभा उम्मीदवार संजय केलकर, ओवला-माझीबड़ा के उम्मीदवार प्रताप सरनाईक, विधायक निरंजन डावखरे, भाजपा राज्य महासचिव माधवी नाइक, शिवसेना शहर प्रमुख हेमंत पवार, राकांपा जिला अध्यक्ष आनंद परांजपे, पूर्व उप महापौर एडवोकेट। मंच पर सुभाष काले, रिपाई (ए) भास्कर वाघमारे और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।इसके पूर्व गुरु नानक जयंती के मौके पर जेपी नड्डा ने ठाणे में गुरुद्वारे का दौरा किया. ।इसके बाद उन्होंने विशेष बैठक में अपनी मौजूदगी दिखाते हुए ठाणेकर के जरिए महाराष्ट्र से संवाद किया. पहले राजनीति को वंशवाद, तुष्टीकरण कहा जाता था। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास की राह पर चलकर राजनीति की परिभाषा बदल दी है. जबकि नेहरू इससे पहले तीन बार जीत चुके थे, विपक्ष कमज़ोर था। लेकिन कड़े विरोध के बावजूद नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार विजयश्री हासिल की. जे.पी.नड्डा ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में कई राज्यों में बीजेपी की सरकारें आई हैं. इसके विपरीत दुनिया के देशों को भी मोदी के नेतृत्व पर गर्व है। अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में...दुनिया हमारी असहमतियों का भी सम्मान कर रही है। नड्डा ने कहा कि भारत के प्रति दुनिया का नजरिया पूरी तरह से बदल गया है, दूसरी ओर विपक्ष एनडीए और मोदी का विरोध करते-करते अब देश का भी विरोध करने लगा है.। देश और प्रदेश में विकास कार्यों और विभिन्न योजनाओं के बारे में बात करते हुए नड्डा ने कहा, भारत करोड़ों युवाओं का देश है। सबका साथ सबका विकास करते हुए कहा कि फुटपाथ पर रहने वाले हर गरीब के लिए भोजन और रहने की व्यवस्था करेंगे। महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार के कारण विकास जमीन पर उतर आया है। लेकिन पिछली महा विकास अघाड़ी सरकार के दौरान उन्होंने मेट्रो से लेकर अटल सेतु तक सभी परियोजनाओं को अवरुद्ध कर दिया।यहां तक कि अब वे लाड़ली बहिन योजना के खिलाफ कोर्ट में भी गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा