महाराष्ट्र : आचार संहिता उल्लंघन की 1,259 शिकायतें, पुलिस ने 100 करोड़ 40 लाख की संपत्ति की जब्त
- Admin Admin
- Oct 25, 2024

मुंबई, 25 अक्टूबर (हि.स.)। महाराष्ट्र में विधानसभा के लिए आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की अब तक कुल सी-विजिल ऐप पर 1,259 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 1,250 शिकायतों का निपटारा चुनाव आयोग ने कर दिया है। चुनाव आयोग ने अब तक राज्य में 100 करोड़ व 40 लाख की संपत्ति जब्त की है। इनमें शराब, ड्रग, नगदी शामिल हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई 15 अक्टूबर से अब तक की गई है। चुनाव आयोग ने बताया कि सतर्क नागरिकों को आचार संहिता का पालन कराने में मदद करने वाला सी-विजिल ऐप किसी भी ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप के जरिए नागरिक आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकते हैं। शिकायत दर्ज होने के बाद संबंधित टीम द्वारा जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाती है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव