सतपाल महाराज ने किया दावा, नगर पालिका शिवालिक नगर में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी

हरिद्वार, 14 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने दावा करते हुए कहा कि जन समर्थन को देखते हुए शिवालिक नगर में ट्रिपल इंजन की सरकार बननी तय है। स्थानीय निकाय चुनाव के दृष्टिगत नगर पालिका शिवालिक नगर क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए महाराज ने कहा कि निवर्तमान अध्यक्ष राजीव शर्मा और सभी भाजपा सभासदों ने अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में नगर पालिका शिवालिक नगर की प्रत्येक गली, सड़क, स्ट्रीट लाइट, सफाई व्यवस्था का पूर्ण रूप से ध्यान रखा है। यहां उपस्थित हजारों लोगों की भीड़ ने साबित कर दिया है कि उनकी जीत तो सुनिश्चित है। अब जनता को यह जीत इस रूप में करनी है कि उत्तराखंड में सर्वाधिक मतों से जीतने वाली नगर पालिका बने। इस नगर पालिका में बजट की कोई भी कमी नहीं आने देंगे।

इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानन्द ने कहा कि राजीव शर्मा सहित सभी सभासदो का कार्यकाल अभूतपूर्व रहा है और पूरे नगर पालिका मे विकास की गंगा बहाई गई है जो भी थोड़े बहुत कार्य शेष रहे है, वो अब की बार प्राथमिकता में कराए जाएंगे।

रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि नगर पालिका शिवालिक नगर क्षेत्र में विकास के कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी की। निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष और प्रत्याशी राजीव शर्मा ने कहा कि नगर पालिका की उस समय भी सेवा की जब पूरी दुनिया में वैश्विक कोरोना बीमारी आई हुई थी। शर्मा ने कहा कि हमने बजट के अभाव में भी इस पालिका में विकास की कोई कसर नहीं छोड़ी है। हमने निरंतर इस क्षेत्र की जनता के सुख-दुख बांटने का काम किया और पूरे के पूरे 5 साल जनता के लिए विकास की नित्य नई योजनाएं बनाई हैं।

भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल तथा मीडिया प्रभारी संजीव चौधरी ने भी सभा को संबोधित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर