अनंतनाग के डायलगाम में ट्रांसफार्मर की मरम्मत न होने पर जनता का प्रदर्शन
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

जम्मू,, 4 मार्च (हि.स.)। अनंतनाग जिले के डायलगाम में शक्ति विकास विभाग द्वारा एक साल से अधिक समय से खराब ट्रांसफार्मर की मरम्मत न होने के आरोप में स्थानीय निवासियों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया।
घटना के दौरान, ग्रामीणों ने अनंतनाग-दूरू सड़क पर अवरोध लगाकर कई घंटों तक यातायात बाधित कर दिया ताकि अधिकारियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया जा सके। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस पवित्र महीने से ह्री और इफ्तारी के समय लगातार अंधेरे में रहना पड़ रहा है।
मीडिया से बातचीत करते हुए स्थानीय निवासी इंजीनियर इरफ़ान ने कहा कि हमारे इलाके का ट्रांसफार्मर छह महीने से भी अधिक समय से खराब है जिसके कारण हम अंधेरे में हैं।
एक अन्य निवासी मेहबूब-उल-आलम ने आरोप लगाया कि हर बार विभाग हमारी मांगों का मज़ाक उड़ाते हुए वही या खराब ट्रांसफार्मर भेजता है जो थोड़ी ही देर में फिर से खराब हो जाते हैं।
निवासियों का कहना है कि नियमित बिजली शुल्क का भुगतान करने के बावजूद समस्या बनी हुई है। प्रभावित 100 से अधिक परिवारों के लिए वे एक नया और उच्च क्षमता वाला ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं।
प्रदर्शनों के दौरान पुलिस के हस्तक्षेप के बाद भीड़ शांतिपूर्ण ढंग से हट गई साथ ही अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों को प्राथमिकता देकर जल्द ही सुलझाया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता