रायपुर में जन सेवा केंद्र में लूट, तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर 3.5 लाख की लूट की
- Admin Admin
- Mar 12, 2025

देहरादून, 12 मार्च (हि.स.)। देहरादून के रायपुर क्षेत्र स्थित एक जन सेवा केंद्र में लूट की घटना सामने आई है। स्कूटी पर सवार तीन बदमाशों ने जन सेवा केंद्र में तंमचे के बल पर करीब साढ़े तीन लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
घटना मंगलवार की शाम वाणी विहार स्थित जन सेवा केंद्र में हुई, जब तीन बदमाश स्कूटी पर सवार होकर आए और तमंचा दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। जन सेवा केंद्र के कर्मचारी अरुण पाल से बदमाशों ने न केवल पैसे बल्कि एक मोबाइल फोन भी छीन लिया। इस दौरान बदमाशों ने अरुण पाल के साथ मारपीट भी की।अरुण पाल के भाई मंजीत पाल ने बताया कि बदमाशों ने करीब साढ़े तीन लाख रुपये और एक मोबाइल फोन लूट लिया। बदमाशों का पीछा करते हुए अरुण ने उनकी स्कूटी को रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने स्कूटी को टक्कर मारी, जिससे वह गिरकर घायल हो गया। फिलहाल, उनका इलाज जारी है।
पुलिस अधीक्षक देहरादून, जया बलूनी ने बताया कि घटना मंगलवार शाम की है और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस टीमों का गठन कर लिया गया है, जो विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही हैं। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal