राज्य बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में केवी के छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन
- Admin Admin
- Mar 22, 2025

पौड़ी गढ़वाल, 22 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय विद्यायल के छात्र गौरव राणा ने संभागीय स्तर की राज्य बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में बेहतरीन प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में अपनी जगह बनाई है। वहीं, राष्ट्रीय स्तर की अनूठी ऐप पर आधारित विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा में भी स्कूल के छात्रों ने प्रतिभाग करते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
छात्रों की इस उपलब्धि से स्कूल के साथ ही छात्र के परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है। गौरव राणा की गाइड शिक्षक सुलेखा ने बताया कि काशीपुर में आयोजित संभागीय स्तर की राज्य बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में गौरव राणा ने आपदा प्रबंधन विषय पर एक ब्रिज का निर्माण किया जोकि बाढ़ व आपदा में लोगों की रक्षा करने के लिए बनाया गया है। वहीं, राष्ट्रीय स्तर की अनूठी ऐप पर आधारित विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा में जिलास्तर पर कक्षा 11वीं के अंजुल रूडोला ने पहला, कक्षा 8वीं के सूर्यकांत ने तीसरा स्थान हासिल किया। छात्रों की इस सफलता पर स्कूल की प्रधानाचार्य अनीता बिष्ट सहित सभी शिक्षिकों ने खुशी जताई है।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह