पंजाब नेशनल बैंक 13 फरवरी को आयोजित करेगा एमएसएमई लोन एक्सपो

बीकानेर, 11 फ़रवरी (हि.स.)। पंजाब नेशनल बैंक आगामी 13 फरवरी को एमएसएमई लोन एक्सपो आयोजित करेगा।

आयोजन की जानकारी देते हुए बीकानेर मंडल के मंडल प्रमुख रजिंदर मोहन शर्मा ने बताया कि बीकानेर स्तर पर इस लोन एक्सपो का आयोजन स्थानीय रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित जिला उद्योग संघ भवन में किया जाएगा, जिसमें बीकानेर के व्यापारी वर्ग और हर वर्ग के उद्यमियों के लिए बेहतर लोन सुविधा प्रदान की जाएगी और साथ ही साथ सैद्धांतिक स्वीकृति पत्र भी ग्राहकों को दिए जाएंगे। बैंक द्वारा वर्तमान में व्यापारी वर्ग और उद्यमी वर्ग के लिए बेहतर लोन स्कीम सुविधाजनक रूप से उपलब्ध करवाई गई, जिसका फायदा व्यापारी वर्ग अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए कर सकता है। एक्सपो के माध्यम से बैंक की विभिन्न एमएसएमई स्कीम की जानकारी ग्राहकों को दी जाएगी साथ साथ ग्राहक को सोलर लोन से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर