पंजाब में आतंकी हमलों का गुनहगार हरप्रीत सिंह कैलिफोर्निया में गिरफ्तार

वाशिंगटन, 22 अप्रैल (हि.स.)। भारत के पंजाब में आतंकवादी हमलों का गुनगहार हरप्रीत सिंह आखिरकार संयुक्त राज्य अमेरिका में धरा गया। आतंकवादी हरप्रीत सिंह को फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) और इनफोर्समेंट एंड रिमूवल आपरेशंस (ईआरओ) ने कैलिफोर्निया की राजधानी सैक्रामेंटो में गिरफ्तार किया है। एफबीआई प्रमुख काश पटेल ने यह खुशखबरी एक्स हैंडल पर साझा की है।

एफबीआई प्रमुख काश पटेल ने अमेरिका में वांछित भारतीय गैंगस्टर हरप्रीत सिंह की गिरफ्तारी के लिए संघीय जांच एजेंसी की सराहना की है। उन्होंने आतंकवादी हरप्रीत सिंह की गिरफ्तारी की आधिकारिक घोषणा करते हुए एक्स पर लिखा, न्याय मिलेगा। काश पटेल के अनुसार, हरप्रीत सिंह अमेरिका में सक्रिय एक कथित विदेशी आतंकवादी गिरोह का सदस्य है। वह भारत और अमेरिका में पुलिस थानों पर हुए हमलों की योजना बनाने में शामिल रहा है।

एफबीआई ने अपने फेसबुक पेज पर भी इसकी चर्चा की है। एजेंसी के अनुसार, भारतीय पंजाब में आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार कथित आतंकवादी हरप्रीत सिंह को एफबीआई और ईआरओ ने सैक्रामेंटो में गिरफ्तार कर लिया है। वह दो अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी समूहों से संबद्ध है। वह अवैध रूप से अमेरिका में घुसा और पकड़े जाने से बचने के लिए बर्नर फोन का इस्तेमाल करता था। उल्लेखनीय है कि बर्नर फोन कीमत में काफी सस्ता होता है। इसे ट्रैक करने में काफी मुश्किल आती है। यह फोन आसानी से बिना किसी दस्तावेज के उपलब्ध हो जाते हैं।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

   

सम्बंधित खबर