पूर्णिया पुलिस की कार्रवाई: अपराध और अवैध गतिविधियों पर बड़ी सख्ती

पूर्णिया, 18 जुलाई (हि.स.)।

पूर्णिया जिले में पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी और जांच अभियान चलाकर 17 आरोपितों को गिरफ्तार किया। इनमें से 9 आरोपितों के खिलाफ पहले से गैर-जमानती वारंट जारी था। वहीं शराब तस्करी से जुड़े मामलों में 4 लोगों को पकड़ा गया।

अलग-अलग अपराधों के तहत एक-एक व्यक्ति को अन्य मामले, आर्म्स एक्ट और हत्या के केस में गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा एक व्यक्ति को बाल यौन अपराध कानून के तहत भी हिरासत में लिया गया है।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 42 लीटर देसी शराब और 19.280 लीटर विदेशी शराब जब्त की। वाहन जांच अभियान में 3 लाख 98 हजार 500 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया, जबकि दो मोटरसाइकिलों को जब्त किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह

   

सम्बंधित खबर