बसपा में लौटे पूर्व संसदीय दल के नेता गिरीश चंद्र जाटव को मुरादाबाद मंडल की जिम्मेदारी

बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ सुनील आजाद

--पूर्व जिलाध्यक्ष डा. सुनील आजाद बने बसपा मुरादाबाद के जिला प्रभारी

मुरादाबाद, 10 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी संगठन को दुरूस्त करने में लग गई है। बसपा विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में है। बीते माह बसपा में वापसी करने वाले संसदीय दल के पूर्व नेता व नगीना लोकसभा से सांसद रहे गिरीश चंद्र जाटव को मुरादाबाद मंडल में पार्टी के कार्यों की मानीटिरिंग का दायित्व सौंपा गया है। वहीं बसपा मुरादाबाद के पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व जिला महासचिव डा. सुनील आजाद एडवोकेट को मुरादाबाद जिले का प्रभारी बनाया गया है।

बसपा मुरादाबाद के जिलाध्यक्ष निर्मल सागर ने शनिवार को बताया मुरादाबाद मंडल के प्रत्येक जिले में दो-दो विधानसभा प्रभारी भी बनाए हैं। सुनाल आजाद पूर्व में अध्यक्ष रहे हैं। उनके अलावा अमर सिंह को जिले का प्रभारी बनाया गया है। सतपाल पीपला, रणविजय सिंह समेत तीनों नेताओं को मुरादाबाद मंडल में सभी कार्यों की जिम्मेदारी दी गई है। पूर्व सांसद मुनकाद अली भी मुरादाबाद मंडल में पार्टी को समय देंगे। गजेंद्र सिंह और मुकेश कुमार मुरादाबाद नगर, हरकेश सिंह और यथार्य किशोर मुरादाबाद ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी बनाए गए। कांठ में बंटी भारती, चमन सिंह, ठाकुरद्वारा में यशवीर सिंह और उमेश कुमार, बिलारी में मनवीर सिंह और चरन सिंह विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी बने तो वहीं कुंदरकी में यह जिम्मेदारी सतीश कुमार और सुखवीर सिंह सागर को मिली।

--पूर्व सेक्टर प्रभारी राम कुंवर सिंह को बसपा ने पार्टी से निकाला

बसपा ने पूर्व सेक्टर प्रभारी राम कुंवर सिंह को पार्टी से निकाल दिया है। उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप है। बसपा मुरादाबाद जिलाध्यक्ष निर्मल सागर ने बताया कि राम कुंवर सिंह को अनुशासन हीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से निष्काषित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर