क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंगः आईआईटी दिल्ली देश में शीर्ष स्थान पर

नई दिल्ली, 10 दिसंबर (हि.स.)। दुनिया के सबसे बड़े वैश्विक उच्च शिक्षा नेटवर्क क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) ने वर्ष 2025 के लिए वहनीयता के लिए क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग का तीसरा संस्करण जारी किया है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (आईआईटी, दिल्ली) ने भारत में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इस साल आईआईटी दिल्ली (वैश्विक स्तर पर 171वीं रैंक) 255 रैंक के सुधार के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि आईआईटी खड़गपुर 147 रैंक के सुधार के साथ वैश्विक स्तर पर 202वें स्थान पर है, जबकि आईआईटी बॉम्बे 69 रैंक के सुधार के साथ तीसरे स्थान (वैश्विक स्तर पर 234वीं रैंक) पर है ।

शीर्ष 10 विश्वविद्यालय इस प्रकार हैं – आईआईटी दिल्ली, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी कानपुर, आईआईटी मद्रास, दिल्ली विश्वविद्यालय, भारतीय विज्ञान संस्थान, वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान, मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी - मणिपाल विश्वविद्यालय और अन्ना विश्वविद्यालय।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

   

सम्बंधित खबर