यमुनानगर, 1 दिसंबर (हि.स.)। एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक व्यक्ति काे 18 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। रविवार को यह जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज जसविंदर सिंह लालर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक युवक बाइक पर सवार होकर उत्तर प्रदेश से नशा लेकर हरियाणा में कनालसी मोड़ से आएगा।
इस आधार पर टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया। शक होने पर जिसे पूछताछ के लिए रोका गया और मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर मोहन राणा को बुलाया गया जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 18 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव हैदरपुर निवासी रजत के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया और आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया । इंचार्ज ने बताया कि आरोपी पिछले एक सप्ताह से नशा बेचने का काम कर रहा था।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग