
-बीएचईएल में गुणता माह का भव्य समापन
हरिद्वार, 29 नवंबर (हि.स.)।बीएचईएल महाप्रबंधक एवं प्रतिष्ठान प्रमुख रंजन कुमार ने कहा कि अपनी जिस उत्पादन गुणवत्ता के लिए हम जाने जाते हैं, उसे हमें बरकरार रखना है। गुणवत्ता ही उज्ज्वल भविष्य की नींव है।
सहयोग, नवाचार, उत्कृष्टता - मिलकर करें एक गुणवत्तापूर्ण भविष्य का निर्माण की थीम के साथ बीएचईएल हरिद्वार में गुणता माह का भव्य समारोह के साथ समापन हुआ ।
इस मौके पर रंजन कुमार ने रिवर्क और रिजेक्शन में कमी लाने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि गुणवत्ता किसी एक विभाग की ज़िम्मेदारी न होकर सभी की सामूहिक ज़िम्मेदारी है। जिस गुणवत्ता के लिए बीएचईएल की पहचान बनी है,उसे बचाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।
महाप्रबंधक (गुणता एवं व्यापारिक उत्कृष्टता) प्रशांतो माजी ने हर बार-पहली बार में ही सही कार्य करने की पद्धति पर ज़ोर दिया।
अपर महाप्रबंधक (गुणता) प्रदीप कुमार बंसल ने गुणता माह में आयोजित किए गए कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया ।
उल्लेखनीय है कि बीएचईएल हरिद्वार में गुणवत्ता माह का शुभारंभ निदेशक (इंजीनियरिंग, अनुसंधान एवं विकास) एस. एम. रामनाथन की उपस्थिति में शीर्ष प्रबंधन और विभिन्न कर्मचारियों के गुणवत्ता की शपथ के साथ हुआ था।
गुणता माह के दौरान, बीएचईएल हरिद्वार में गुणता से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनके विजेताओं को आज मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। अंत में उप महाप्रबंधक (गुणता) प्रदीप्त पुरकायस्था ने कार्यक्रम में भाग लेने के लिये सभी को धन्यवाद दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



