बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर-वलसाड के बीच शीतकालीन स्पेशल ट्रेन चलाएगी पश्चिम रेलवे
- Admin Admin
- Nov 08, 2024
मुंबई, 08 नवम्बर (हि.स.)। पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर-वलसाड स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर शीतकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी विनीत अभिषेक के अनुसार ट्रेन संख्या 09093 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल रविवार को बांद्रा टर्मिनस से 06:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 15:05 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 10 और 17 नवंबर, 2024 को चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09094 गोरखपुर-वलसाड स्पेशल प्रत्येक सोमवार को गोरखपुर से 18:05 बजे रवाना होगी और बुधवार को 01:05 बजे वलसाड पहुंचेगी। यह ट्रेन 11 और 18 नवंबर, 2024 को चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, भरतपुर, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, गुरसहायगंज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बलरामपुर, तुलसीपुर, सिद्धार्थ नगर और आनंद नगर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09093 का बोरीवली और वापी स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे हैं। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना की विस्तृत जानकारी www.enquiry.Indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
-----------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार