आरके रस्तोगी मेगोरियल नेशनल नेगोशिएशन प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार से

जयपुर, 27 सितंबर (हि.स.)। विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी जगतपुरा में द्वितीय राष्ट्रीय आरके रस्तोगी मेमोरियल नेशनल नेगोरिएशन प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार और रविवार को किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देश भर के प्रतिप्ठित लॉ इरटीटयूटर एवं नेशनल लॉ यूनिवर्सिरटीज की 35 से अधिक टीमें हिस्सा लेंगी। उच्यतम न्यायालय और राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायधीशों सहित जाने माने अधिवक्ता, कानूनी विशेषज्ञ उदघाटन समारोह में हिस्सा लेगे। जिनमें मुख्य अतिथि उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह, विशिष्ट अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मणीन्द्र मोहन श्रीवास्तव होंगे। जबकि राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अवनीश झिंगन, एवं उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत न्यायमृर्ति अजय रस्तोगी विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

अतिरिक्त सोलिसिटर जनरल आर डी. रस्तोगी ने बताया कि यह प्रतियोगिता लॉ संस्थानों के छात्रों को अपनी संवाद शैली और कौशल विकास को बेहतर ढंग से प्रदर्शित करने के लिए एक व्यापक मंच प्रदान करने का अनूठा अवसर है जो उनके कैरियर को नया आयाम प्रदान करेगी। इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों को नियमित अदालती प्रक्रिया के विकल्प के रूप में वैकल्पिक विवाद समाधान के बारे में जानकारी मिलेगी।वीजीयू के वाइस चेयरमैन डॉ के. आर. बगरिया ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह शनिवार सुबह वीजीयू के ऑडिटोरियम टेक्नोलॉजी ब्लॉक में किया जाएगा। वहीं रविवार की दोपहर बाद पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह होगा।जरूरी हैं । इस प्रतियोगिता के विजेताओं को नगद राशि और ट्राफी प्रदान की जाएगी। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी कानूनी रणनीति, प्रकियाओं और पारस्परिक रूप से लाभकारी समझतों तक पहुंचने की अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगे। इस वैकल्पिक समाधान प्रकिया के जरिए न्यायालयों में लंबित मामलों के निस्तारण में शीघ्र मदद मिलती है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता बहत कम लॉँ संस्थानों में आयोजित की जाती है। इस प्रतियोगिता को लेकर प्रतिभागियों में खासा उत्साह है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर