आरएएस व आरटीएस संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023: ऑन लाइन विस्तृत आवेदन के लिए लिंक 11 से 17 जनवरी तक उपलब्ध
- Admin Admin
- Jan 09, 2025
अजमेर, 9 जनवरी(हि.स)। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आर.ए.एस एवं आर.टी.एस. संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 के दाे जनवरी 2025 को घोषित मुख्य परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन-पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम ऑनलाइन भरने होंगे। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कर दी गई है। विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम ऑनलाइन भरने के लिए लिंक केवल 11 जनवरी 2025 से 17 जनवरी 2025 की रात्रि 12 बजे तक उपलब्ध रहेगा, इसके पश्चात् लिंक निष्क्रिय हो जायेगा।
आयोग सचिव ने बताया कि विस्तृत आवेदन पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम ऑनलाइन भरने के उपरांत ही साक्षात्कार में प्रवेश दिया जावेगा। अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन-पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम भरने के संबंध में जारी किए दिशा-निर्देशों की पालना करना आवश्यक रूप से सुनिश्चित करें। उक्त परीक्षा के अन्तर्गत आयोग की वेबसाइट पर राज्य एवं अधीनस्थ सेवाओं का सेवावार पदक्रम जारी किया गया है। मुख्य परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल में मॉय रिक्रूटमेंट सेक्शन के अन्तर्गत डिटेल्ड फार्म कम स्क्रूटनी लिंक को क्लिक कर विस्तृत आवेदन पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम अनिवार्य रूप से ऑनलाईन भरें। आयोग द्वारा ऑफलाइन भरे गये विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम ऑनलाइन भरने के लिए उक्त लिंक केवल 11 जनवरी 2025 से 17 जनवरी 2025 की रात्रि 12 बजे तक उपलब्ध रहेगा, इसके पश्चात् लिंक निष्क्रिय हो जायेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष