अवैध निर्माण एवं नगरीय विकास कर जमा नहीं कराने पर 7 भवन सीज
- Admin Admin
- Mar 18, 2025

जयपुर, 18 मार्च (हि.स.)। ग्रेटर निगम ने मालवीय नगर जोन में कार्रवाई कर अवैध निर्माणों के विरूद्ध एवं नगरीय विकास कर जमा नहीं कराने पर मंगलवार को 7 अवैध भवनों को सीज किया।
उपायुक्त मालवीय नगर जोन प्रियव्रत सिंह चारण ने बताया कि अवैध व्यावसायिक निर्माणों एवं नगरीय विकास कर जमा नहीं कराने के विरूद्ध सीजर की कारवाई की गई। मालवीय नगर जोन में प्लाट संख्या-सी-181, खादी कॉलोनी, बजाज नगर, प्लॉट संख्या-219, रामगली नं. 1 राजापार्क, प्लॉट संख्या-सी-21, मूर्तिकला कॉलोनी, जयपुर में अवैध निर्माण करने की स्थिति में सीज किया गया। प्लॉट संख्या-86ई, एस.एल. मार्ग जयपुर, प्लॉट संख्या-69 जय जवान कॉलोनी, एस.एल. मार्ग, प्लॉट संख्या-04 टोंक रोड़ जयपुर, प्लॉट संख्या-21 ज्योति मार्ग, बापू नगर जयपुर को नगरीय विकास कर जमा नहीं करने की स्थिति में सीज किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश